Saturday, 7 May 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

कितने नादाँ हैं तिरे भूलने वाले कि तुझे। भूलने के लिए इक उम्र पड़ होहो जैसे।
..... अहमद फ़राज़.....

How innocent are those who plan to forget you. 
As if there's whole life time to forget you. 

नहीं होती है राह-ए-इश्क़ में आसाँ मंज़िल
सफ़र में भी तो सदियों की मसाफ़त चाहिए है।.... फ़रहत नदीम हुमायूँ.....

En-route to love, goal isn't easy to attain.
It needs time of centuries for this to attain. 

टपकना अश्क का तम्हीद है दीदार की जैसे।
तुलू-ए-महर से पहले सितारा सुब्ह-दम निकले।..... जलील मानिकपुरी.....

Dropping of tear is a preparation of her view. 
As morning star before sun-rise comes to view.

ग़ैर की नजरों से बच कर सब की मर्ज़ी के ख़िलाफ़। 
वो तिरा चोरी-छिपे रातों को आना याद है।
..... हसरत मोहानी.....

Avoiding view of rivals, against everyone 's will.
Your stealthy arrival at nights, I remember still. 

दिल की उदासियों का कोई सबब नहीं है। बस ये सबब है मेरे दिल की उदासियों का।..... नील अहमद..... 

There is no cause for sadness of my heart. 
Only this is the cause for sadness of my heart. 

No comments:

Post a Comment