एक हम ही नहीं, दुनिया से ख़फ़ा और भी हैं
There are others with heart and loyalty too.
Angry with world, not only I, are others too.
हम पे ही ख़त्म नहीं मस्लके शोरीदा सरी।
चाक दिल और भी हैं, चाक क़बा और भी हैं।
Not only I, am the end of craziness.
Others have broken hearts, torn clothes too.
क्या हुआ, गर मेरे यारों की ज़ुबानें चुप हैं।
मेरे शाहिद, मेरे यारों के सिवा और भी हैं।
What if my chums have sealed their tongues.
To vouch for me, besides chums are others too.
सर सलामत है तो क्या संगे मलामत की कमी।
जान बाक़ी है, तो पैकाने कज़ा और भी हैं।
If head is intact, stones will be plenty.
If life persists, arrows of death will come too.
मुंसिफ़े शहर की वहदत पे, न हर्फ़ आ जाए।
लोग कहते हैं कि अरबाबे जफ़ा और भी हैं।
No doubt should be there, on the city judge.
People say there are others, to cause pain too.
No comments:
Post a Comment