Friday, 4 September 2020

भुलाने में जिनको ज़माने लगे हैं

भुलाने में जिनको ज़माने लगे हैं। 
वहीअब मुझे याद आने लगे हैं।
 To forget whom, time was lost in vain.
That person is back into memory lane.
मेरे ग़म पे वो मुस्कराने लगे हैं। 
मज़े अब मुहब्बत के आने लगे हैं। 
Now she smiles when I am in pain. 
The charm of love is now to remain. 
तेरे इश्क़ में जब से इर्फ़ां हुआ है। 
जुदाई में भी लुत्फ़ आने लगे हैं। 
When I have delved deep in love.
Even when apart there's pleasure chain. 
तुझे प्यार यूँ हम जताने लगे हैं। 
तू रूठा नहीं पर मनाने लगे हैं। 
This way now love I compaign. 
You aren't annoyed, I cajole again. 
चले आइए रात ढलने लगी है। 
सितारे भी अब घर सजाने लगे हैं। 
Stars are now arranging the house. 
Come, as the night is now on wane. 
जो करते थे वादा मुहब्बत का हमसे। 
वही आज नज़रें चुराने लगे हैं। 
One who promised to love me here. 
Now avoids looking at me in the lane. 



No comments:

Post a Comment