कभी कभी तो बड़ी बे-दिली सी होती है।
I feel ashamed of my own.
At times, heartlessness is shown.
सुलगती धूप घनी चाँदनी सी होती है।
तुम्हारे हाथ ये दुनिया नई सी होती है।
Burning sun, cooling moon shone.
While with you new world is thrown
गले में उस के ख़ुदा की अजीब बरकत है। वो बोलता है तो इक रौशनी सी होती है।
It's God's blessing in his throat.
When he speaks, a glow 's shown.
वो गुनगुनाता है बेले के फूल खिलते हैं।
तमाम घर में बिछी चाँदनी सी होती है।
All over home, moonlight overflows.
While humming, Jasmine flowers bloom.
किरन निकलने से पहले गुलाब देखे हैं।
तुम्हारी याद में वो ताज़गी सी होती है।
I have seen roses in fading stars.
Your memory is freshness prone.
वो मुस्कुराती हुई धूप जैसी आँखों में।
घनेरी पलकों के पीछे नमी सी होती है।
In those smiling sunny eyes.
Behind thick lashes, wet has shown.
मिरी ग़ज़ल किसी परदानशीं का क़िस्सा है।
अगर सुनाऊँ तो बेपरदगी सी होती है।
My ghazal is a veiled girl's tale.
If I recite, the cover is blown.
मैं बोलता हूँ तो इल्ज़ाम है बग़ावत का।
मैं चुप रहूँ तो बड़ी बे-बसी सी होती है।
If I speak, am charged for revolt.
With silence, helplessness is shown.
No comments:
Post a Comment