डूबने से पहले गहराई का अंदाज़ा लगा।
..... अर्श सिद्दीक़ी.....
Well, enter in to sea, but also ponder getting out.
Before sinking, it's depth needs be learnt about.
वो हम से ख़फ़ा हैं, हम उन से ख़फ़ा हैं।
मगर बात करने को जी चाहता है।
..... शकील बदायूनी.....
She is angry with me 'n I with her.
But still I wish to talk with her.
ले गईं दूर, बहुत दूर हवाएँ जिस को।
वही बादल था मिरी प्यास बुझाने वाला।
..... इक़बाल अशहर.....
One whom the winds carried far far away.
That cloud could quench my thirst anyway.
जो देखते तिरी ज़ंजीर-ए-ज़ुल्फ़ का आलम।
असीर होने की आज़ाद आरज़ू करते।
..... हैदर अली आतिश.....
If glorious state of your tress-chains were seen.
The desire in released, to be captive had been.
गुल हुए ग़र्क़ आब-ए-शबनम में।
देख उस साहिब-ए-हया की अदा।
..... वली मोहम्मद वली.....
The flowers got drowned in waters of dew.
Look at style of dame - in- shame, it's new.
No comments:
Post a Comment