कभी अख़बार पढ़ लेना कभी अख़बार हो जाना।..... अदा जाफ़री .....
The people of my city are in this state..
At times reading news, then be paper of the date.
ख़त ग़ैर का पढ़ते थे जो पूछा तो ये बोले। अख़बार का पन्ना है ख़बर देख रहे र्है।
It was a rival 's letter, when asked, she so hinted
It's a newspaper page,am reading what is printed.
खींचो न कमानों को न तलवार निकालो।
जब तोप मुक़ाबिल हो तो अखबार निकालो।..... अकबर इलाहाबादी.....
Neither pull bow string nor take out the sword
. When faced with cannon ,on news paper you record.
इस वक़्त वहाँ कौन धुआँ देखने जाए।
अख़बार में पढ़ लेंगे कहाँ आग लगी है
..... अनवर मसूद.....
Who'll go to see now where from comes the smoke. Tomorrow in newspaper, it can be read in a stroke.
दस बजे रात को सो जाते हैं ख़बरें सुन कर।
सुब्ह हर रोज़ ही अख़बार उठा लैते हैं।
..... शहज़ाद अहमद.....
Listening news, we sleep at ten every night.
In the morning, take the newspaper at sight.
सुर्खियाँ ख़ून में डुबी हैं सब अख़बारों की
आज के दिन कोई अख़बार न देखा जाए।..... मख़मूर सईदी.....
Titles of all the papers are blood - soaked.
Today , let no paper be seen, get provoked.
रात के लम्हात ख़ूनी दास्ताँ लिखते रहे।
सुब्ह के अख़बार में हालात बेहतर हो गए
..... नुसरत ग्वालियरी.....
All night moments kept writing bloody tale.
Morning paper said power control didn't fail.
ऐसे मर जाएँ कोई नक़्श न छोड़ें अपना।
याद दिल में न हो अखबार में तस्वीर न हो।..... ख़लील मामून.....
Just die like that, leaving none of our trace.
No memory in heart, no photo in news space.
'वसीम 'ज़ेह्न बनाते तो हैं वही अख़बार। जो ले के एक भी अच्छी ख़बर नहीं आते।..... वसीम बरेलवी.....
O 'Waseem'! Mind is shaped by the news.
Which gather not a single good thing in views.
चश्म-ए-जहाँ से हालत-ए-अस्ली छुपी नहीं।
अख़बार में जो चाहिए वो छाप दीजिए।
..... अकबर इलाहाबादी.....
From the world's eye isn't hidden true state.
Print what you like on the newspaper plate.
अद्ल - गाहें तो दूर की शै हैं।
क़त्ल अख़बार तक नहीं पहुँचा।
..... साहिर लुधियानवी.....
The courts of justice are far too away.
Even in newspaper, murder didn't find way.
नाख़ुदा देख रहा है कि मैं गिर्दाब में हूँ।
और जो लोग खड़े पुल पे हैं अख़बार में हैं।..... गुलज़ार.....
Boatsman is seeing that I am entwined in whorl.
People on the bridge read news paper 'n quarrel.
रात भर सोचा किए और सुब्ह - दम अख़बार में।
अपने हाथों अपने मरने की ख़बर देखा किए।..... मोहम्मद अल्वी.....
Whole night I thought, at morning in news.
In my hands saw my own
death reviews.
कुछ ख़बरों से इतनी वहशत होती है।
हाथों में अख़बार उलझने लगते हैं।
...... भारत भूषण पंत.....
Some news are so much stuck with freight.
Newspaper entangles with hands in sight.
चेहरे पे जो लिखा है वही उसके दिल में है।
पढ़ ली हैं सुर्खियाँ तो अब अख़बार फेंक दे।..... शहज़ाद अहमद.....
What ever is written on face is in his heart.
You have read the titles, throw newspaper part.
कुछ हर्फ़ - ए-सुख़न पहले तो अख़बार में आए।
फिर इश्क़ मिरा कूचा-ओ-बाज़ार में आए।..... इरफ़ान सिद्दीक़ी.....
Let in the paper be published my literary part.
Then my love can reach the lanes and mart.
अख़बार में रोज़ाना वही ख़बर है यानी।
अपने से ये हालात सुधर क्यूँ नहीं जाते ?
..... महबूब ख़िज़ाँ.....
Everyday same news is flashed on platter.
By itself why can't things change for better.
इश्क़ अख़बार कब का बंद हुआ।
दिल मिरा आख़िरी शुमारा है।
..... फ़रहत अहसास.....
Since long has closed love news part.
It's final enumeration is my heart.
अर्से से इस दयार की कोई ख़बर नहीं।
फ़ुरसत मिले तो आज का अख़बार देख लें।..... आशुफ़्ता चंगेज़ी.....
There's no news of this land since long.
In leisure, let us see newspaper for long.
तुझे शिनाख्त नहीं है मिरे लहू की क्या ? मैं रोज़ सुब्ह के अख़बार से निकलता हूँ।..... शोएब निज़ाम.....
Can't you even recognize my blood shed ?
Daily from morning newspaper, it is shed.
खुलेगा उन पे जो बैनासुतूर पढ़ते हैं।
वो हर्फ़ हर्फ़ जो अख़बार में नहीं आता.।..... रऊफ़ ख़ैर......
Those who read between lines, it will be apparent to them. Every letter that's not prited in the newspaper stem.
.
No comments:
Post a Comment