बिखरा बिखरा हुआ लगता है मिरा घर सारा।..... कौसर मज़हरी.....
Which is this deadly dream and it's spell ?
My house appears to be in doldrums as well.
और क्या इस से ज़ियादा कोई नर्मी बरतूँ? दिल के ज़ख़्मों को छुआ है तिरे गालों की तरह।..... जाँ निसार अख़्तर.....
How far gentleness , delicacy can I seek?
I touch the heart wounds like your cheek.
क़ैस जंगल में अकेला है मुझे जाने दो।
ख़ूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो।
..... मियाँदाद ख़ां सैयाह.....
Qais is alone in the jungle, let me go.
It will be well with two frentics in row.
मुझे दोस्त कहने वाले, ज़रा दोस्ती निभा दे।
ये मतालबा है हक़ का, कोई इल्तिजा नहीं है।..... शकील बदायूनी.....
You call me a friend, then honour it's name.
It is not a request, but a
title claim.
सो जाते है फ़ुटपाथ पे अख़बार बिछा के। मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं लेते।
..... मुनव्वर राना.....
They lie on newspaper, as footpath fills.
Labourers never consume sleeping pills.
REKHTA.. TODAY'S 5 COUPLETS
हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी।
जिस को भी देखना है कई बार देखना।
..... निदा फ़ाज़ली.....
There are several men within a man, it's plain.
Whenever you see one , look again and again.
हमें भी आज ही करना था इंतिज़ार उस का।
उसे भी आज ही सब वादे भूल जाने थे।
..... आशुफ़्ता चंगेज़ी .....
I had to keep waiting for her only today.
She had to forget the promises only today.
बैठते जब हैं, खिलौने वो बनाने के लिए।
उनसे बन जाते हैं हथियार, ये किस्सा क्या है ?..... हस्तीमल हस्ती.....
Whenever they sit to design the toys.
Weapons are formed, why is it so boys?
ख़्वाबों पे इख़्तियार न यादों पे ज़ोर है।
कब ज़िन्दगी गुज़ारी है अपने हिसाब से?
..... फातिमा हसन.....
Neither I have control over memories nor dreams.
When have I passed the life
by my own esteems ?
ख़त्म होने दे मिरे साथ ही अपना भी वजूद।
तू भी इक नक़्श ख़राबे का है मर जा
मुझ में।..... मुसव्विर सब्ज़वारी.....
Let your individuality also be lost within me.
You are also a shadow of this ruin, lose thee.
No comments:
Post a Comment