कहाँ आ के रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा
वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जा
Where path was to end, where was the curve, forget it.
You remember what you got, what could not, forget it.
वो तिरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गईं
दिल-ए-बे-ख़बर मिरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा
Those rains of your fate, which drenched other's roof.
Listen to me O ignorant heart, forget her just forget it.
मैं तो गुम था तेरे ही ध्यान में तिरी आस तेरे गुमान में
सबा कह गई मिरे कान में मिरे साथ आ उसे भूल जा
I was lost in thoughts clear, your desires and your cheer.
Breeze said it in my ear, come with me just forget it.
किसी आँख में नहीं अश्क-ए-ग़म तिरे बअ'द कुछ भी नहीं है कम
तुझे ज़िंदगी ने भुला दिया तू भी मुस्कुरा उसे भूल जा
No tear of sorrow in an eye, after you not lesser by a pie.
Life has written you off, you smile and just forget it.
कहीं चाक-ए-जाँ का रफ़ू नहीं किसी आस्तीं पे लहू नहीं
कि शहीद-ए-राह-ए-मलाल का नहीं ख़ूँ-बहा उसे भूल जा
Nowhere body tears one mends, no blood on cuff ends.
He's martyr of grief bends, don't splash his blood, forget it.
क्यूँ अटा हुआ है ग़ुबार में ग़म-ए-ज़िंदगी के फ़िशार में
वो जो दर्द था तिरे बख़्त में सो वो हो गया उसे भूल जा
Why are you dust bound, life's grief pressure profound.
That grief was in your fate, it's happened just forget it.
तुझे चाँद बन के मिला था जो तिरे साहिलों पे खिला था जो
वो था एक दरिया विसाल का सो उतर गया उसे भूल जा
He met you as a moon, had bloomed on your shores soon.
You had a ride on that river in tide, it has ebbed forget it.
No comments:
Post a Comment