एक गोशा है ये दुनिया इसी वीराने का
What the world labels this fanatic 's heart.
The world is just this desert' s edge or part.
इक मुअ'म्मा है समझने का न समझाने का
ज़िंदगी काहे को है ख़्वाब है दीवाने का
It's a a puzzle,unlikely to be learnt or told.
Life is just a dream on the lunatic' s part.
हुस्न है ज़ात मिरी इश्क़ सिफ़त है मेरी
हूँ तो मैं शम्अ मगर भेस है परवाने का
Love is my quality and beauty one of my own.
Although a candle, I am playing month's part.
का'बे को दिल की ज़ियारत के लिए जाता हूँ
आस्ताना है हरम मेरे सनम-ख़ाने का
Entrance of my temple is through the mosque.
I visit Kaaba as pilgrimage of the heart.
मुख़्तसर क़िस्सा-ए-ग़म ये है कि दिल रखता हूँ
राज़-ए-कौनैन ख़ुलासा है इस अफ़्साने का
Secret of universe is gist of this tale.
In short, grief story is my possession of heart.
ज़िंदगी भी तो पशेमाँ है यहाँ ला के मुझे
ढूँडती है कोई हीला मिरे मर जाने का
Life is also lamenting to bring me here.
It's searching an excuse for death on my part.
तुम ने देखा है कभी घर को बदलते हुए रंग
आओ देखो न तमाशा मिरे ग़म-ख़ाने का
Have you ever seen a house changing colours?
Come and watch the show of my grief from start.
अब इसे दार पे ले जा के सुला दे साक़ी
यूँ बहकना नहीं अच्छा तिरे मस्ताने का
O wine girl ! Now let him lie at the gallows.
This swaying is no good on your lunatic 's part.
दिल से पहुँची तो हैं आँखों में लहू की बूँदें
सिलसिला शीशे से मिलता तो है पैमाने का
There's some meeting of the tumbler and cup.
Some blood drops reached the eyes from heart.
हड्डियाँ हैं कई लिपटी हुई ज़ंजीरों में
लिए जाते हैं जनाज़ा तिरे दीवाने का
Some bones are simply entwined by chains.
Live people are carrying your lunatic's cart.
वहदत-ए-हुस्न के जल्वों की ये कसरत ऐ इश्क़
दिल के हर ज़र्रे में आलम है परी-ख़ाने का
Oneness of beauty is exercise of love show.
There's a fairyland in every grain of heart
चश्म-ए-साक़ी असर-ए-मय से नहीं है गुल-रंग
दिल मिरे ख़ून से लबरेज़ है पैमाने का
Winegirl 's eyes aren't stained by wine effect.
Filled is the winepot with blood of my heart.
लौह दिल को ग़म-ए-उल्फ़त को क़लम कहते हैं
कुन है अंदाज़-ए-रक़म हुस्न के अफ़्साने का
Power is style of writing this beauty's tale.
Grief of love is pen and iron is called heart.
हम ने छानी हैं बहुत दैर ओ हरम की गलियाँ
कहीं पाया न ठिकाना तिरे दीवाने का
I have roamed in lanes of temples and mosques .
No where could I trace your lunatic on chart.
किस की आँखें दम-ए-आख़िर मुझे याद आई हैं
दिल मुरक़्क़ा है छलकते हुए पैमाने का
Someone 's eyes I recall at the
life's end.
Splashing winecup is an album of heart.
कहते हैं क्या ही मज़े का है फ़साना 'फ़ानी'
आप की जान से दूर आप के मर जाने का
What a pleasure to tell this tale O' Faani'?
Talking about your death and away from your heart.
हर नफ़स उम्र-ए-गुज़िश्ता की है मय्यत 'फ़ानी'
ज़िंदगी नाम है मर मर के जिए जाने का
'Faani' ! Each breath is cadaver of past life.
Life is a name given to dying part by part.
No comments:
Post a Comment