न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
बशीर बद्र
Let the glow of your memories be ever with me.
Who knows which lane marks the eve' of life.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 5 अन्य
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
There are many griefs other than love.
There are many reliefs other than love.
टैग्ज़ : प्रेरणादायक और 6 अन्य
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
अहमद फ़राज़
Be it enmity come to give heart some pain.
Come back just to leave me once again.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 2 अन्य
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
राहत इंदौरी
Go slow O breath her memories are here.
Even heart throbs disturb while in prayer.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 4 अन्य
इश्क़ ने 'ग़ालिब' निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
मिर्ज़ा ग़ालिब
Ghalib has been rendered useless by love.
Or else, he was useful
over and above.
टैग्ज़ : प्रसिद्ध मिसरे और 2 अन्य
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
मिर्ज़ा ग़ालिब
In love there's no difference between life and death.
I live seeing the idol, who is
the cause of last breath.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 3 अन्य
और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
What else is there to see.
My heart is tagged with thee.
टैग्ज़ : दिल और 1 अन्य
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
निदा फ़ाज़ली
What's oblivion is unknown to those with sense.
Fall in love and then you will cross the fence.
टैग्ज़ : ज़िंदगी और 6 अन्य
न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
बशीर बद्र
Neither I could talk nor had a full view.
A desire to meet her was long time due.
टैग्ज़ : आरज़ू और 4 अन्य
अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए
उबैदुल्लाह अलीम
Be related to an extent for heart to be believed .
Don't love so much that
death may be conceived.
टैग्ज़ : मोहब्बत और 1 अन्य
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
हसरत मोहानी
Silently shedding tears day 'n night, I remember still.
That period of love and it's plight, I remember still.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 5 अन्य
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता
बशीर बद्र
Some compulsions must' ve blocked the way.
No one is faithless just for a matter of say.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 3 अन्य
इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता
अकबर इलाहाबादी
Love has got a very delicate mind.
The weight of brain is hard to griind.
टैग्ज़ : मोहब्बत और 1 अन्य
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Losing both of worlds in your love route.
Passing night of grief, he is going O cute !
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 1 अन्य
ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में
जौन एलिया
How will I carry life cart?
Love isn't liked by heart.
टैग्ज़ : ज़िंदगी और 2 अन्य
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
अहमद फ़राज़
To how many can I tell the cause of our break up O love!
You are cross with me, come for social make up O love!
टैग्ज़ : ख़फ़ा और 4 अन्य
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा'द ये मा'लूम
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी
अहमद फ़राज़
Only after parting with you I have known.
A world was along with, not
you alone.
टैग्ज़ : जुदाई और 2 अन्य
आप के बा'द हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
गुलज़ार
After you, all time that's gone.
I have passed with you alone.
टैग्ज़ : जुदाई और 4 अन्य
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
परवीन शाकिर
He is fragrance, with wind he will scatter.
Where will the flower go, that's the matter?
टैग्ज़ : मोहब्बत और 2 अन्य
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
बासिर सुल्तान काज़मी
There's a lot of lament and love too.
At it's own place, each thing is true.
टैग्ज़ : मोहब्बत
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया
शकील बदायुनी
O love! I have wept on your dismal end.
Why on your name today, is
this trend?
टैग्ज़ : उदासी और 4 अन्य
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
जिगर मुरादाबादी
I am a making a way in someone 's heart.
What a beautiful way, it
is on my part !
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 4 अन्य
इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ
मिरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है
मुस्तफ़ा ज़ैदी
Walk on these stones, if you can come here.
On way to my home, no galaxy is there.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 1 अन्य
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
जिगर मुरादाबादी
Love is not easy, understand it first.
It's a river on fire, to drown is a must.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 3 अन्य
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया
नासिर काज़मी
Why has my heart throbbed, now I recollect.
It was your memory that robbed, now I recollect.
टैग्ज़ : मोहब्बत और 3 अन्य
कोई समझे तो एक बात कहूँ
इश्क़ तौफ़ीक़ है गुनाह नहीं
फ़िराक़ गोरखपुरी
If one understands, I 'll tell it in din.
Love is a gift of God and not a sin.
टैग्ज़ : गुनाह और 3 अन्य
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला
बशीर बद्र
In love, don't mix friendship for show sake.
If no embrace, let there be no hand shake.
टैग्ज़ : दोस्ती और 1 अन्य
तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
अल्लामा इक़बाल
I want your love at it's peak.
How simple I'm, what I seek?
टैग्ज़ : मोहब्बत और 3 अन्य
सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं
जौन एलिया
All world griefs are mine.
It's a pity that I am thine.
टैग्ज़ : ग़म और 1 अन्य
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
मुनव्वर राना
Now set the journey of break up at ease.
Don't visit in dreams 'n disturb please!
टैग्ज़ : ख़्वाब और 3 अन्य
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
What shall I do, if in love, I lose.
There's nothing else, I can be of use.
टैग्ज़ : मोहब्बत और 2 अन्य
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है
अमीर मीनाई
You are angry with my love.
It's your anger, that I love.
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरी और 3 अन्य
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब'
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने
मिर्ज़ा ग़ालिब
'Ghalib' love is fire not under control.
Neither one can start it nor unroll.
टैग्ज़ : मोहब्बत और 2 अन्य
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
क़तील शिफ़ाई
I 'll be in it's ambush, me too will sleep.
I am a little restless, stars you go to sleep.
टैग्ज़ : नींद और 6 अन्य
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ
साहिर लुधियानवी
Your meeting may make me glad.
Having met you, makes me sad.
शेर
इश्क़ की तमन्ना थी इश्क़ की तमन्ना है
इश्क़ ही की राहों में मस्तियों का मेला है
To love was desire. To love is desire.
On the love paths are frenzies entire.
अवैसुल हसन खान
शेर
इश्क़ हो जाएगा मेरी दास्तान-ए-इश्क़ से
रात भर जागा करोगे इस कहानी के लिए
आग़ा हज्जू शरफ़
You will fall in love with my love tale.
You will be awake all night for the tale.
शेर
इश्क़ है जी का ज़ियाँ इश्क़ में रक्खा क्या है
दिल-ए-बर्बाद बता तेरी तमन्ना क्या है
जुनैद हज़ीं लारी
What's there in love, it's a loss of heart.
What's your desire, tell O ruined heart.
शेर
इश्क़ है तर्ज़ ओ तौर इश्क़ के तईं
कहीं बंदा कहीं ख़ुदा है इश्क़
मीर तक़ी मीर
शेर
हक़ीक़ी इश्क़ की इश्क़-ए-मजाज़ी पहली मंज़िल है
चलो सू-ए-ख़ुदा ऐ ज़ाहिदों कू-ए-बुताँ हो कर
अज्ञात
शेर
इश्क़ के हिज्जे भी जो न जानें वो हैं इश्क़ के दावेदार
जैसे ग़ज़लें रट कर गाते हैं बच्चे स्कूल में
अमीक़ हनफ़ी
शेर
दारुश्शफ़ा-ए-इश्क़ में ले जा के हम को इश्क़
बोला कि चंद रोज़ ये बीमारियाँ रहें
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
शेर
इश्क़ फिर इश्क़ है जिस रूप में जिस भेस में हो
इशरत-ए-वस्ल बने या ग़म-ए-हिज्राँ हो जाए
फ़िराक़ गोरखपुरी
शेर
ज़ाहिरन मौत है क़ज़ा है इश्क़
पर हक़ीक़त में जाँ-फ़ज़ाँ है इश्क़
अब्दुल ग़फ़ूर नस्साख़
टैग्ज़ : उदासी और 4 अन्य
शेर के संबंधित परिणाम "ishq"
शेर
इश्क़ माशूक़ इश्क़ आशिक़ है
यानी अपना ही मुब्तला है इश्क़
मीर तक़ी मीर
शेर
इश्क़ ही इश्क़ है जहाँ देखो
सारे आलम में भर रहा है इश्क़
मीर तक़ी मीर
शेर
इश्क़ है इश्क़ करने वालों को
कैसा कैसा बहम क्या है इश्क़
मीर तक़ी मीर
शेर
इश्क़ है इश्क़ ये मज़ाक़ नहीं
चंद लम्हों में फ़ैसला न करो
सुदर्शन फ़ाकिर
शेर
इश्क़ फिर इश्क़ है आशुफ़्ता-सरी माँगे है
होश के दौर में भी जामा-दरी माँगे है
उनवान चिश्ती
शेर
इश्क़ है इश्क़ तो इक रोज़ तमाशा होगा
आप जिस मुँह को छुपाते हैं दिखाना होगा
ज़हीर देहलवी
शेर
इश्क़ तिरी इंतिहा इश्क़ मिरी इंतिहा
तू भी अभी ना-तमाम मैं भी अभी ना-तमाम
अल्लामा इक़बाल
No comments:
Post a Comment