दुआ को हात उठाते हुए लरज़ता हूँ
कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए..... इफ़्तिख़ार आरिफ़....
My hand quivers when raised for prayer.
Till mom lived, I never rose for prayer.
अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है..... मुनव्वर राना.....
Nothing will happen to me, mom's alive at home.
Her blessings accompany, when I leave home.
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
..... मुनव्वर राना.....
I have seen prayer call made by moving eyes.
I have seen mother, not heaven in the skies.
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई..... मुनव्वर राना.....
Some got a shop others shared the home.
I was youngest of the lot, my share was mom.
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं
दिल हमेशा उदास रहता है
..... बशीर बद्र.....
Laughing awhile, I could.
The heart is sad for good!
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ
..... फ़ैज़ अहमद फ़ैज़.....
Meeting you may be
a matter of pleasure.
Having met you, is such
a sad measue ?
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..... फ़िराक़ गोरखपुरी.....
Mist-mist was the eve',
sad lovely 'eve couldn't thrive.
Some tales coming to memory just failed to survive.
मुझी से आई थी मिलने उदास चाँदनी रात
अगर ये जानता होता तो जागता भी मैं।
.....एम .आर. क़ासमी.....
The sad moonlit night had come to meet me
Had I known, would just keep awake and see.
No comments:
Post a Comment