मिरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है
- दाग़ देहलवी
One who heartily meets, you grind him to dust.
My love! It's difficult to get a lover first.
भुलाई नहीं जा सकेंगी ये बातें
तुम्हें याद आएँगे हम याद रखना
- हफ़ीज़ जालंधरी
Will not be able to forget these talks.
You will remember me in all walks.
तेरे ख़त आज मैं दरिया में बहा आया हूँ
आग बहते हुए पानी में लगा आया हूँ
I threw your letters in river to admire.
Today I set flowing water on fire.
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
- अहमद फ़राज़
Today one more year was over in her absense.
The worlds used to be mine in whose presence.
उस ने वा'दा किया है आने का
रंग देखो ग़रीब ख़ाने का
- जोश मलीहाबादी
She has promised to arrive.
My home has coloured attire.
सूरमा जिस के किनारों से पलट आते हैं
मैं ने कश्ती को उतारा है उसी पानी में
- सरवत हुसैन
From whose shores, knights choose to return.
I have sailed my boat in such waters in turn.
दिल वो है कि फ़रियाद से लबरेज़ है हर वक़्त
हम वो हैं कि कुछ मुँह से निकलने नहीं देते
- अकबर इलाहाबादी
Heart is full of demands every time.
I don't let a word to escape in prime.
मुश्किल बहुत पड़ेगी बराबर की चोट है
आईना देखिएगा ज़रा देख-भाल के
- अमीर मीनाई
It's going to be hard, you are at par.
Look into mirror with care from far.
ये माना ज़िंदगी है चार दिन की
बहुत होते हैं यारो चार दिन भी
- फ़िराक़ गोरखपुरी
It's agreed, life lasts just four days.
Enough are chums, these four days.
'मुनीर' इस ख़ूबसूरत ज़िंदगी को
हमेशा एक सा होना नहीं है
- मुनीर नियाज़ी
'Muneer'! For the lovely life to be.
Always similar, it can not be.
माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके
कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम
- साहिर लुधियानवी
Agreed, that this garden, I couldn't with flowers adorn.
The passages I passed through,} were short of thorn.
ग़ैरत मरी तो वाक़ई के इंसान मर गया
जीने की सिर्फ रस्म निभाए हुए हैं लोग
..... अदम गोंडवी.....
Losing self respect, really a man is dead.
Only a custom of living is all that's led.
No comments:
Post a Comment