Monday, 31 October 2022

REKHTA.. TODAY'S 5 +11 COUPLETS

नामा-बर तू ही बता तूने तो देखे होंगे
कैसे होते हैं वो ख़त जिनके जवाब आते हैं।..... क़मर बदायूनी.....

O messanger ! Tell me, you must have seen. 
Letters getting answers , how  have they been?

बेहतर दिनों की आस लगाते हुए 'हबीब' 
हम बेहतरीन दिन भी गँवाते चले गए 
..... हबीब अमरोहवी..... 

O 'Habeeb' in the hope of better days. 
We have been wasting our best days. 

इस दौर-ए-ना-मुराद से ये तजरबा हुआ 
दीवार गुफ़्तुगू के लिए बेहतरीन है 
..... राना आमिर लियाक़त.....

I have the experience from this unfortunate age. 
For exchange of talks wall is the best stage. 

मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है 
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है 
..... जोश मलीहाबादी.....

My cries shown in some sort. 
That is my life's best part. 

अपना सच उन को सुनाने के लिए
हम को किस्सों का हवाला चाहिए 
..... उबैद हारिस..... 

In order to tell her my facts. 
I need to use tales as tacts.

सवाल कर के मैं ख़ुद ही बहुत पशेमाँ हूँ 
जवाब दे के मुझे और शर्मसार न कर 
..... अब्दुल हमीद अदम....

By questioning you I myself, am repenting a lot. 
By answering, don't ashame
 me further in slot,

क्यूँ पशेमाँ हो अगर वअ'दा वफ़ा हो न सका 
कहीं वादे भी निभाने के लिए होते हैं 
..... इबरत मछलीशहरी.....

Why are you ashamed if promise isn't fulfilled. 
Are the promises ever
 meant to be fulfilled? 

जी में जो आती है कर गुज़रो कहीं ऐसा न हो 
कल पशेमाँ हों कि क्यूँ दिल का कहा माना नहीं..... अहमद फ़राज़..... 

Do what you want, or may later resent. 
Why didn't I follow my heart 's intent? 

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था
..... अदीम हाशमी..... 

I had never thought, there ' be distance in this slot. 
She was confronting me, but didn't belong to me

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा 
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा 
..... इफ़्तिख़ार नसीम..... 

Compared with her facial glow, moon appeared to be so so. 
Moon was full in the sky, yet looked half, don't know why ? 

तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा 
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं 
..... इक़बाल..... 

You are a falcon meant to fly. Confronts you more than one sky. 

सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं 
जिस को देखा ही नहीं उस को ख़ुदा कहते हैं..... सुदर्शन फ़ाकिर..... 

People label him bad, the confronting lad. 
Who hasn't been seen, has Almighty been. 

अबरू ने मिज़ा ने निगह-ए-यार ने यारो
बे-रुत्बा किया तेग़ को ख़ंजर को सिनां को
..... अज्ञात..... 

Eyebrows, eyelashes and lover's eye flip. 
Demeaned sword, dagger
 and arrow tip. 

लड़ा कर आँख उस से हम ने दुश्मन कर लिया अपना 
निगह को नाज़ को अंदाज़ को अबरू को मिज़्गाँ को.... . बहादुर शाह ज़फ़र..... 

Locking eyes with her,
 I have made a foe. 
Eyebrows , grace, style, eyelashes in a row. 

ज़ुल्फ़ों में किया क़ैद न अबरू से किया क़त्ल 
तू ने तो कोई बात न मानी मिरे दिल की 
..... नासिख़..... 

Neither you captured in tress, nor slaughtered by eyebrows. 
You did not get agree with anything, my heart knows. 

अबरू न सँवारा करो कट जाएगी उँगली 
नादान हो तलवार से खेला नहीं करते 
..... आग़ा शायर क़ज़लबाश..... 

Don't shape eyebrows with fingertip, it may snip. 
You are so simple, don't play with the sword tip. 







No comments:

Post a Comment