जो कुशूद-ए-कार-ए-तिलिस्म है वो फ़क़त हमारा ही इस्म है
वो गिरह किसी से खुलेगी क्या जो तिरी जबीं की शिकन में है
..... हनीफ़ अख़गर.....
One who reveals talisman, simply denotes me at ease.
Who can reveal the secrets
of your forehead crease.
मिरे पास ऐसा तिलिस्म है जो कई ज़मानों का इस्म है
उसे जब भी सोचा बुला लिया उसे जो भी चाहा बना दिया..... मुनीर नियाज़ी.....
Such a talisman I possess, title of ages can express.
Can call her on a thought, to any shape be brought.
यानी दरवाज़ा भी इक इस्म है जिस को पढ़ कर
लोग दीवार के अंदर से गुज़ारे जाएँ
..... हारिस बिलाल.....
It appears, the gate is a title to be read.
For people to be passed through wall as said.
ये दिल अजीब है अक्सर सवाल करता है
जवाब जिनका नहीं वो सवाल करता है
..... पिन्हाँ......
Often, this heart is strange,
puts such queries.
Answers are beyond range, puts such queries.
ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे..... मुनीर नियाज़ी.....
One who was in thoughts, met me in thought.
Answer of my queries, was in query sought.
अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए
..... अहमद फ़राज़.....
If it's a question of your ego, then well.
I extend my hand to break
this spell.
क्यूँ परखते हो सवालों से जवाबों को 'अदीम'
होंट अच्छे हों तो समझो कि सवाल अच्छा है..... अदीम हाशमी.....
'Adeem' why queries with answers do you assess ?
If lips are good, each
query is good to impress !
आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई
..... इक़बाल अज़हर.....
Today again, the parting of eyes 'n sleep, I saw.
Today again, an old hurt made memories raw.
दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं
..... अंदलीब शादानी.....
A hurt to the heart has brought to lips, a sigh.
It's not a mirror custom, making sound so high.
पहली नज़र भी आप की उफ़ किस बला की थी
हम आज तक वो चोट हैं दिल पर लिए हुए..... असग़र गोंडवी.....
Q what a calamity was your first sight !
I am yet carrying on heart,
that plight.
हमीं बादा-कश-ए-दर्द-ए-तमन्ना।
हमीं पर बंद है मयखना दिल का
..... अनवर मोअज़्ज़म.....
I drink the pain desire wine for free.
There's a bar on heart - bar for me.
इश्क़ की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही
दर्द कम हो या ज़ियादा हो मगर हो तो सही..... जलाल लखनवी.....
The love hurt should have some effect on heart.
Let there be some hurt,
more or less for a start.
जज़्बों पर जब बर्फ़ जमे तो जीना मुश्किल होता है
दिल के आतिश-दान में थोड़ी आग जलानी पड़ती है
..... सीमा ग़ज़ल.....
With icy feeling, difficult is living.
In fireplace of heart, fire be
a start !
No comments:
Post a Comment