Pages

Monday, 24 October 2022

SALIIM KAUSAR.. GHAZAL.. MEIN KHAYAALON HUUN KISII AUR KAA MUJHE CHAAHTAA KOI AUR HAI...

मैं ख़याल हूँ किसी और का मुझे सोचता कोई और है 

सर-ए-आईना मिरा अक्स है पस-ए-आईना कोई और है 

मैं किसी के दस्त-ए-तलब में हूँ तो किसी के हर्फ़-ए-दुआ में हूँ 

मैं नसीब हूँ किसी और का मुझे माँगता कोई और है 

अजब ए'तिबार ओ बे-ए'तिबारी के दरमियान है ज़िंदगी 

मैं क़रीब हूँ किसी और के मुझे जानता कोई और है 

मिरी रौशनी तिरे ख़द्द-ओ-ख़ाल से मुख़्तलिफ़ तो नहीं मगर 

तू क़रीब आ तुझे देख लूँ तू वही है या कोई और है 

तुझे दुश्मनों की ख़बर न थी मुझे दोस्तों का पता नहीं 

तिरी दास्ताँ कोई और थी मिरा वाक़िआ कोई और है 

वही मुंसिफ़ों की रिवायतें वही फ़ैसलों की इबारतें 

मिरा जुर्म तो कोई और था प मिरी सज़ा कोई और है 

कभी लौट आएँ तो पूछना नहीं देखना उन्हें ग़ौर से 

जिन्हें रास्ते में ख़बर हुई कि ये रास्ता कोई और है

जो मिरी रियाज़त-ए-नीम-शब को 'सलीम' सुब्ह न मिल सकी 

तो फिर इस के मअ'नी तो ये हुए कि यहाँ ख़ुदा कोई और है

No comments:

Post a Comment