Sunday, 13 November 2022

AHMAD ZAFAR.. GHAZAL.. AUR KYA MERE LIYE ARSA-E-MAHSHAR HOGAA..

और क्या मेरे लिए अरसा-ए-महशर होगा 
मैं शजर हूँगा तिरे हाथ में पत्थर होगा 

What else will be there in the period of doom. 
I will be a tree with a  stone in hand to zoom. 

यूँ भी गुज़रेंगी तिरे हिज्र में रातें मेरी 
चाँद भी जैसे मिरे सीने में ख़ंजर होगा 

In your absence, my nights 'll be spent this way. 
Even moon appears to be stab in chest room

ज़िंदगी क्या है कई बार ये सोचा मैं ने 
ख़्वाब से पहले किसी ख़्वाब का मंज़र होगा 

What's life, I have thought several times. 
Dream scene before the dream would zoom. 

हाथ फैलाए हुए शाम जहाँ आएगी 
बंद होता हुआ दरवाज़ा-ए-ख़ावर होगा 

Evening will come with out stretched arms. 
Closing down the gate of east to doom. 

मैं किसी पास के सहरा में बिखर जाऊँगा 
तू किसी दौर के साहिल का समुंदर होगा 

I shall spread out in desert nearby .
You will be an ocean of another time to groom. 

वो मिरा शहर नहीं शहर-ए-ख़मोशाँ की तरह 
जिस में हर शख़्स का मरना ही मुक़द्दर होगा 

It's not my city like a city of graves. 
Where everyone is simply  destined for glooom. 

कौन डूबेगा किसे पार उतरना है 'ज़फ़र'
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा

'Zafar' who would sink and who would cross.
It would be decided getting in time river room. 

No comments:

Post a Comment