तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
..... मुनव्वर राना.....
It's an insult of your eyes, just think.
One who loves you goes for a drink.
तेरी आँखों का कुछ क़ुसूर नहीं
हाँ मुझी को ख़राब होना था
..... जिगर मुरादाबादी.....
No fault your eyes had had. Well, I am wanted to be bad.
तिरे जमाल की तस्वीर खींच दूँ लेकिन
ज़बाँ में आँख नहीं आँख में ज़बान नहीं
..... जिगर मुरादाबादी.....
I can sketch your beauty but even if I try.
Eyes have no tongue, the tongue lacks eye.
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ
..... फ़िराक़ गोरखपुरी.....
What was given by those eyes innocent.
Till today those deceits i have each moment.
इक हसीं आँख के इशारे पर
क़ाफ़िले राह भूल जाते हैं
..... अब्दुल हमीद अदम.....
As directed by a beautiful eye.
Caravans lose way with a sigh.
लड़ने को दिल जो चाहे तो आँखें लड़ाइए
हो जंग भी अगर तो मज़ेदार जंग हो
..... लाला माधव राम जौहर.....
If you are want to fight, let eyes have the delight.
If it is to be at war, let the taste be at par.
पैमाना कहे है कोई मय-ख़ाना कहे है
दुनिया तिरी आँखों को भी क्या क्या न कहे है ..... अज्ञात.....
Some call it a tavern, others say it's glass.
The world has labelled your eyes with class.
उस की आँखों को ग़ौर से देखो
मंदिरों में चराग़ जलते हैं
..... बशीर बद्र.....
Look at her eyes with care.
Lamps are alit in temple 'n bare.
आँख रहज़न नहीं तो फिर क्या है
लूट लेती है क़ाफ़िला दिल का
..... जलील मानिकपुरी......
If not a robber what else is an eye.
Robs heart caravan without a try.
जब तिरे नैन मुस्कुराते हैं
ज़ीस्त के रंज भूल जाते हैं
..... अब्दुल हमीद अदम.....
When your eyes smile.
Life forgets pain in a while.
उन रस भरी आँखों में हया खेल रही है
दो ज़हर के प्यालों में क़ज़ा खेल रही है
..... अख़्तर शीरानी.....
In these juicy eyes, shyness is playing it's part.
In two poison cups, death is playing from start.
कैफ़िय्यत-ए-चश्म उस की मुझे याद है 'सौदा'
साग़र को मिरे हाथ से लीजो कि चला मैं
..... मोहम्मद रफ़ी सौदा.....
O 'Sauda' I remember the quality of her glance.
Hold the wine jug , I
am out for a dance.
हम मोहब्बत का सबक़ भूल गए
तेरी आँखों ने पढ़ाया क्या है
.... जमील मज़हरी.....
The lesson of love I forgot.
What have your eyes taught?
आँखें न जीने देंगी तिरी बे-वफ़ा मुझे
क्यूँ खिड़कियों से झाँक रही है क़ज़ा मुझे
..... इमदाद अली बहर.....
O faithless your eyes won't let me live.
From windows death peeps out to give.
दिलों का ज़िक्र ही क्या है मिलें मिलें न मिलें
नज़र मिलाओ नज़र से नज़र की बात करो..... सूफ़ी तबस्सुम.....
What to talk about hearts whether they meet or not.
Let the eyes meet and talk,
just give it a thought.
अधर उधर मिरी आँखें तुझे पुकारती हैं
मिरी निगाह नहीं है ज़बान है गोया
..... बिस्मिल सईदी.....
Lips call from one side and eyes from the other.
Not a glance, but as if it's
my tongue O brother.
कहीं न उन की नज़र से नज़र किसी की लड़े
वो इस लिहाज़ से आँखें झुकाए बैठे हैं
..... नूह नारवी.....
So that her glance doesn't be at war.
She is sitting with eyes downcast, at par.
आँख से आँख मिलाना तो सुख़न मत करना
टोक देने से कहानी का मज़ा जाता है
..... मोहसिन असरार.....
When you tag eyes then don't talk.
Pleasure of tale goes out for a walk.
उस की आँखें हैं कि इक डूबने वाला इंसाँ
दूसरे डूबने वाले को पुकारे जैसे
..... इरफ़ान सिद्दीकी....
Her eyes are as if a drowning man.
Calls another for help if he can.
हर एक आँख में होती है मुंतज़िर कोई आँख
हर एक दिल में कहीं कुछ जगह निकलती है ..... अबरार अहमद.....
In each eye there's a hopeful eye that waits.
In every heart some space surely emanates.
No comments:
Post a Comment