धुआँ सा इक सम्त उठ रहा है शरारे उड़ उड़ के आ रहे हैं
ये किस की आहें ये किस के नाले तमाम आलम पे छा रहे हैं
Smoke is rising from all sides, sparks are flying everywhere.
Whose are these sighs 'n laments that are frying everywhere.
नक़ाब रुख़ से उठा चुके हैं खड़े हुए मुस्कुरा रहे हैं
मैं हैरती-ए-अज़ल हूँ अब भी वो ख़ाक हैराँ बना रहे हैं
She has raised veil from face and is smiling on my face
I am surprised from start still, while she is eyeing everywhere.
हवाएँ बे-ख़ुद फ़ज़ाएँ बे-ख़ुद ये अम्बर-अफ़्शाँ घटाएँ बे-ख़ुद
मिज़ा ने छेड़ा है साज़ दिल का वो ज़ेर-ए-लब गुनगुना रहे हैं
Frenzy is in winds 'n cosmos, on the clouds flying in atmos'.
My heart is set to tune, her lips mum, hum,
prying everywhere
ये शौक़ की वारदात-ए-पैहम ये वादा-ए-इल्तिफ़ात-ए-पैहम
कहाँ कहाँ आज़मा चुके हैं कहाँ कहाँ आज़मा रहे हैं।
It's my first love incident, her promise is as usual consistent.
Where has she not tried before, where is she trying everywhere?
सुराहियाँ नौ-ब-नौ हैं अब भी जमाहियाँ नौ-ब-नौ हैं अब भी
मगर वो पहलू-तही की सौगंद अब भी नज़दीक आ रहे हैं
Goblets are new to their fill, yawning is in
the air still.
But promise being by the side, she is near, eyeing everywhere
वो इश्क़ की वहशतों की ज़द में वो ताज की रिफ़अतों के आगे
मगर अभी आज़मा रहे हैं मगर अभी आज़मा रहे हैं
She is in the frenzy tone, beyond the height
of crown zone.
But she has been trying still and even now trying everywhere.
No comments:
Post a Comment