Pages

Saturday, 25 January 2025

उमर ख़य्याम की रुबाई.... रोज़े कि ज़ तू गुज़श्तः शुद याद मकुम....33

रोज़े कि ज़ तू गुज़श्तः शुद याद मकुम
फ़र्दा कि नयामदस्त फ़रियाद मकुम
ज़ आइन्दः व बगुज़श्तः-ए-ख़ुद याद मकुम
हाले ख़ुश बाश  व उम्र बरबाद मकुम 


बीत गया है जो दिन उसको याद न कर
आने वाले कल की भी फ़रियाद न कर
आने वाले, बीते कल से, क्या मतलब
ख़ुश हो कर रह आज, उम्र बर्बाद न कर


No comments:

Post a Comment