साक़ी कि हलाकम ज़ ग़मे- हिजरानत
हर जा कि रवी दस्ते-मनो दामानत
रफ़्ती-ओ-हज़ार दिल हलाक अज़ ग़मे-तुस्त
बाज़ आए कि हज़ार जान क़ुर्बानत
साक़ी मैं ग़मे-हिज्र का मारा हुआ इंसान
दामन है हाथ में, तू जहाँ जाए मेरी जान
गर तू चला गया जो हैं घायल हज़ार दिल
आ लौट कर तू देख कितनी जान हैं क़ुर्बान
O bargirl ! I am hurt by the grief of your parting.
Your hem is in hand, whereever you are carting.
A thousand injured hearts 'll suffer if you leave.
Please return' n look at thousands just smarting.
No comments:
Post a Comment